बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, शूटर्स ने ताबड़तोड़ मारी गोलियां, मौके पर मौत
उत्तर प्रदेश। मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में भाजपा किसान मोर्चा के नेता अनुज चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्हें सिर, कंधे और पीठ में चार गोलियां मारी गई। घटना के समय अनुज अपने दोस्त के साथ सोसाइटी में ही सड़क पर टहल रहे थे, जबकि उनका गनर और स्टाफ फ्लैट में मौजूद था।
अनुज चौधरी संभल जिले के रहने वाले थे। वर्तमान में वह मुरादाबाद जिले के मझोला थाना क्षेत्र में स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर-402 में रहते थे। 2021 में अनुज चौधरी ने संभल जिले की असमोली ब्लॉक से ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ा था। इसको लेकर अनुज की कुछ लोगों से रंजिश चल रही थी। अनुज जल्द ही ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही गुरुवार शाम उनकी हत्या कर दी गई।
हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हत्या आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मृतक अनुज चौधरी के परिवार वालों ने हत्या को लेकर दो लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। परिवार वालों ने अनिकेत चौधरी व एक अन्य के खिलाफ एफआईआर कराई है। अब पुलिस इनकी तलाश में जुट गई है। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी हेमराज मीणा ने पांच टीमें गठित कर दी हैं।