क्राइम
भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, बाइक से आए बदमाशों ने सिर में मारी गोली
बिहार। छपरा में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सोमवार देर रात बाइक सवार हत्यारों ने उन्हें उस वक्त गोली मारी जब वह घर के बाहर सोए हुए थे जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक सहजीतपुर थाना क्षेत्र के सिसई गांव निवासी मनोज ठाकुर हैं।
घटना सोमवार की देर रात 2 बजे के आसपास की बताई जा रही है। मनोज ठाकुर भाजपा के बनियापुर मंडल अध्यक्ष पद पर कार्यरत थे। मनोज ठाकुर सोमवार की देर रात घर से 50 मीटर दूरी पर नहर किनारे खेत में सोए हुए थे। तभी दो बाइक पर सवार अपराधी पहुंचे और गोली मार दिया। उन्हें सिर और पेट में एक-एक गोली मारी गई है। सिर में गोली लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए उनका शव छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है।