भाजपा नेता ननकी राम कंवर ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, शिकायतों पर जांच की मांग
रायपुर। भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने आज फिर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करके शिकायतों के दस्तावेज सौंपा है। और उसकी जांच की मांग की है। हालांकि वो शिकायत किसकी है और किस बात की है, इसका खुलासा उन्होंने बाद में करने की बात कही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ननकीराम की ये मुलाकात सीएम हाउस में हुई।
कैबिनेट मीटिंग के दौरान ही ननकीराम सीएम हाउस गए हुए थे। कैबिनेट के बाद सीएम हाउस में दोनों की मुलाकात हुई, जिसमें उन्होंने कुछ दस्तावेज भी मुख्यमंत्री कौ सौंपकर जांच की मांग की। ननकीराम कंवर ने बताया कि कल एक बार फिर से मुख्यमंत्री ने उन्हें मुलाकात के लिए बुलाया है। मुलाकात के बाद इस पूरे प्रकरण की जांनकारी देंगे।
उन्होंने कहा कि वो जनता के लिए लड़ते हैं और जनता के ही मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने आया हूं। इससे पहले भी पूर्व गृहमंत्री मुख्यमंत्री से मिलकर मुकेश गुप्ता की शिकायत कर चुके हैं। वहीं अन्य घोटालों के दस्तावेज भी उन्होंने सौंपे थे। पार्टी लाइन से हटकर हमेशा भाजपा की मुश्किलें बढ़ाने वाले ननकी राम इस बार किसके खिलाफ मोर्चा खोलने वाले हैं, यह देखने वाली बात होगी।