झारखंड। महाराष्ट्र में चल रहे सियासी उठा-पटक के बीच झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के विधायक भानु प्रताप शाही ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बड़ा हमला बोला है। कल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के इस्तीफा देने के बाद भानु प्रताप ने तंज कसते हुए ट्वीट कर सवालिया लहजे में पूछा है, उद्धव तो गयो…अब तुम कब जाओगे। उनके इस तरह के सवाल से साफ जाहिर होता है कि वह बोल रहे है कि सीएम हेमंत सोरेन का इस्तीफा कब होगा?
उद्धव तो गयो …
तुम कब जाओगे …— Bhanu Pratap Shahi (@ShahiPratap) June 29, 2022
बीजेपी नेता भानु प्रताप ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए लिखा है, “बस के पीछे पहले लिखा हुआ रहता था ” लटकले बेटा तो गईले बेटा ” अब कांग्रेस के साथ रहने वाले का भी वही हाल हो गया है…”
बस के पीछे पहले लिखा हुआ रहता था " लटकले बेटा तो गईले बेटा " अब @INCIndia के साथ रहने वाले का भी वही हाल हो गया है ..@BJP4India @BJP4Jharkhand @dprakashbjp @dasraghubar @yourBabulal pic.twitter.com/z8WykFwVkz
— Bhanu Pratap Shahi (@ShahiPratap) June 30, 2022
बता दें , भानु प्रताप ने कुछ दिन पहले ही ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सीएम हेमंत सोरेन के मुलाकात को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि, बकस द चाचा.. गलती हो गईल…. वहीं इस ट्वीट में भानु प्रताप ने इसमें अमित शाह और हेमंत सोरेन दोनों को टैग किया है।
बकस द चाचा ..
गलती हो गईल …@AmitShah @HemantSorenJMM pic.twitter.com/vCYai39wli— Bhanu Pratap Shahi (@ShahiPratap) June 27, 2022
इतना ही नहीं उन्होंने झारखंड विधानसभा में हुए अपने भाषण का एक वीडियो शेयर किया है और लिखा है- मैंने दो साल पहले ही कहा था मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को भरे हुए सदन में… कांग्रेस से सावधान रहें… खेला होगा
मैंने दो साल पहले ही कहा था मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी को भरे हुए सदन में …
@INCJharkhand सावधान रहें … खेला होगा @BJP4Jharkhand @AmitShah @JPNadda @dprakashbjp @idharampalsingh @dasraghubar pic.twitter.com/FvlOuvZ3f7— Bhanu Pratap Shahi (@ShahiPratap) June 29, 2022