
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) अपने वाहन से भाजपा मुख्यालय (BJP Headquarters) जाने के लिए निकल चुके हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी काले रंग की रेंज रोवर कार में सवार होकर निकले। दरवाजे पर लगे मीडिया (Media) के जमावड़े से उन्होंने कोई चर्चा नहीं की।
दरवाजे पर दर्शन करने का इंतजार करते रहे लोग
ज्योतिरादित्य सिंधिया के आवास के दरवाजे पर मध्य प्रदेश से आए तमाम लोग भी उनके दर्शन का इंतजार कर रहे थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया थोड़ी देर में बीजेपी में शामिल हो जाएंगे।
उनकी काले रंग की रेंज रोवर कार एक चौराहे पर खड़ी ट्रैफिक लाइट का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान एक संवाददाता ने उनसे बात करने की कोशिश भी की मगर वो कामयाब नहीं हो सकी।
भाजपा मुख्यालय पर लगा मीडिया का जमावड़ा
भाजपा मुख्यालय पर इस वक्त मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगा हुआ है। यहां चारों तरफ कैमरे और हाथ में माइक आइडी लिए संवाददाता इंतजार कर रहे हैं। इतने सारे कैमरे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में इकट्ठे दिखाई देते हैं। ऐसे में ज्योतिरादित्य सिंधिया की अहमियत अपने आप समझ में आ जाती है।