
रायपुरः भारतीय जनता पार्टी आज पूरे देश में अपना स्थापना दिवस मना रही है। बीजेपी की स्थापना आज ही के दिन 1980 में हुई थी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और बीजेपी अध्यक्ष किरणदेव सिंह समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं ने तमाम कार्यकर्ताओं को पार्टी स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए अपने पोस्ट में लिखा है कि- ” लक्ष्य अंत्योदय, प्रण अंत्योदय और पथ अंत्योदय के संकल्पों को सिद्धि तक पहुंचाने वाले, विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।”
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने अपने घर के उपर बीजेपी ध्वज फहराते हुए प्रदेश भर के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी है।