Uncategorized
बड़ी खबर : मालगांव के मुरूम खदान में हुई मौत के मामले के लिए भाजपा ने बनाई जांच समिति, एक सप्ताह में देंगे रिपोर्ट
रायपुर। बस्तर जिले के मालगांव स्थित मुरूम खदान में मौत के मामले में जांच और पीड़ित परिवार से मुलाकात करने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के निर्देशानुसार एक समिति का गठन किया गया है। यह समिति संबंधित स्थानों का दौरा कर इस मामले में संबंधित तथ्यों का अन्वेषण कर अपनी रिपोर्ट 1 सप्ताह के अंदर पार्टी को सौंपेगी।
इस समिति में भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, पूर्व विधायक डॉ. सुभाऊ कश्यप, पूर्व प्रदेश महामंत्री किरण देव, जिला पंचायत सदस्य सरिता पाणिग्रही, भाजपा जिला अध्यक्ष बस्तर रूपसिंह मंडावी सदस्य बनाए गए हैं।