छत्तीसगढ़ की 10 सीटों पर बीजेपी की जीत, कोरबा कांग्रेस के खाते में, जाने कौन कहां से जीता …
रायपुर.
छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से 10 पर बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है. कांग्रेस के खाते में सिर्फ 1 सीट आई है. रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल, दुर्ग से विजय बघेल, रायगढ़ से राधेश्याम राठिया, सरगुजा से चिंतामणि महाराज ने जीत हासिल कर ली है. महासमुंद सीट से रूपकुमारी चौधरी और जांजगीर चांपा सीट से कमलेश जांगड़े ने जीत हासिल कर ली है. बता दें कि दुर्ग से विजय बघेल, बस्तर से महेश कश्यम, रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल, रायगढ़ से राधेश्याम राठिया ने जीत हासिल कर ली है. तो वहीं बिलासपुर से बीजेपी के तोखन साहू, कोरबा से कांग्रेस की ज्यात्सन महंत, कांकेर से भोजराम नाग ने भी जीत का परचम लहराया है.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की 11 में से 10 सीटों पर बीजेपी जीत रही है. मैं छत्तीसगढ़ की पूरी जनता का मैं धन्यवाद देना चाहता हूं. पीएम मोदी की गारंटी पर यहां की मतदाओं ने मुहर लगाया है. पार्टी के कार्यकर्ताओं का भी आभार. उन्होंने तपती गर्मी में भी खूब मेहनत की है. तो वहीं बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जीत पर मोदी जी को बधाई. छत्तीसगढ़ की जनता अलग-अलग मुद्दों पर वोट देते ही. जीत तो जीत होती है. बीजेपी बहुमत के आंकड़ों पर पहुंच गई है. मोदी जी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय है. विकसित भारत का सपना सच होगा.
2019 में 9 सीटों पर जीती थी बीजेपी
2019 के लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 11 में से 9 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 2 सीट आई थी.
देखिए अब तक के रूझानों के बाद पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने क्या कहा..