
रायपुर- रायपुर के एकात्म परिसर में आज भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी जिसमे कवर्धा मामले को लेकर बीजेपी ने न्यायिक जाँच की मांग की है. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि कवर्धा मामले को सरकार हल्के में ले रही है. वह दुर्भाग्य जनक है और शर्मनाक है।
जिस तरह कवर्धा में कांड हुआ उससे प्रदेश जल रहा है.आख़िर दुर्गेश देवांगन पर लगे सरकारी काम मे बाधा का आरोप सरकार के नजरिये को दर्शाता है. पूरे प्रदेश में दुर्गेश का स्वागत किया जा रहा है जो लोग निर्दोष है उसको तत्काल जेल से बाहर करना चाहिए। आगे उन्होंने कहा सरकार अगर कार्यवाही नही करती है तो न्यायालय जाकर दोषियों के ऊपर कार्यवाही करने के लिए लड़ाई लड़ेंगे।
सरकार भगवा ध्वज के अपमान करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाए भगवा ध्वज के अपमान करने वाले लोगों का विरोध करने वाले लोगों को जेल में डाल रही है।जिसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी लगातार संघर्ष करती रहेगी, आंदोलन करती रहेगी और जब तक इस सरकार को उखाड़ कर फेंक नहीं देती तब तक हम चुप नहीं बैठेगे।
वही पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कवर्धा कांड में जो हुआ वह निदनीय है और जिस तरह सीसीटीवी और वीडियो सामने आया है उस पर आख़िर कार्यवाही क्यों नही कर रहे है मुख्यमंत्री. इस प्रदेश को कुचले जाने का काम कांग्रेस कर रही है.न्यायिक जांच की मांग करते है. झीरम कांड की जांच न्यायिक जांच पर कांग्रेस को भरोसा नही है यह दुर्भाग्य की बात है.
इस दौरान पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर , सांसद संतोष पांडे, भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा व दुर्गेश देवांगन मौजूद थे…