
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट से कांग्रेस ने आकाश शर्मा को मैदान में उतारा है। आज गुरुवार को पूर्व सीएम भूपेश और पीसीसी चीफ दीपक बैज की मौजूदगी में गाजे-बाजे के साथ आकाश शर्मा ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मिडिया से बात चीत के दौरान भूपेश बघेल ने अपने और दीपक बैज के रिश्ते को लेकर बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा दीपक बैज मेरे छोटे भाई हैं लेकिन मेरे अध्यक्ष भी हैं। अध्यक्ष होने के नाते उनका सम्मान करता हूं। साथ ही बीजेपी और तंज कसते हुए कहा कि, क्या बृजमोहन के साथ विष्णु की बनती है, ओपी की बनती है क्या, अरुण साव के साथ बनती है क्या? सब मिलकर बृजमोहन को दिल्ली भेज दिए हैं।
वही आकाश शर्मा को भाजपा के द्वारा बाहरी बताए जाने वाले बयां पर भूपेश बघेल ने कहा की आकाश शर्मा यही की पैदाइश है युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के लंबे समय से कार्य करता है, जब विकास यात्रा रमन सिंह ने निकाला था तब हमने आकाश को जिम्मेदारी दी थी, तब इन्होंने विकास खोजो यात्रा निकली थी, फिर उसके बाद रमन सिंह ने विकास यात्रा छोड़कर हेलीकॉप्टर से यात्रा करना शुरू कर दिया था, यह वह आकाश है जो बृजमोहन अग्रवाल और सुनील सोनी के छक्के छुड़ा देंगे,
भूपेश बघेल का बीजेपी पर तंज, कहा-क्या बृजमोहन के साथ विष्णु की बनती है ?