
रायपुर। राजधानी रायपुर में गुंडे-बदमाशों के हौसले बुलंद है। पुलिस से बेख़ौफ़ होकर वे अपने वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। एक मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है , जिसमें एक युवक से देर रात मारपीट कर उससे लूटपाट किया गया है। यह पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार,रायपुर के कमल विहार स्थित ओवरब्रिज में 15 जून की रात लगभग 11:30 बजे शशांक सिंह बैस अपने ससुराल से अपने निवास स्थान वेदांता सिटी कांदुल की ओर कमल विहार रोड से निकले हुए थे। इस बीच कमल विहार रोड शिव मंदिर तालाब के आगे कार को रोड किनारे खड़े कर पेशाब करने के लिए कार से जैसे ही उतरे कि अचानक पीछे से दो वाहनों से तीन-चार अज्ञात लड़के हाथों मेें हथियार लेकर शशांक के पास आये और हाथापाई करते हुए शशांक को घेरकर जेब से मोबाईल निकालने लगे और पैसे छिनने लगे।
विरोध करने पर चारों ओर से घेरकर चाकू, डंडे एवं रॉड से ताबड़तोड मारने लगे। और कार के अन्दर रखे ऑफिस के बैग जिसमें जरूरी दस्तावेज और कुछ नगदी थे वे सब लूटकर, और घायल शशांक को मरा समझकर छोड़कर फरार हो गये। शशांक ने बताया कि उनके दो माबोईल, दस हजार रूपये और बैग जिसमें दस्तावेज थे वे लूटकर ले गये।
शशांक ने बताया कि खून से लथपथ होकर लालपुर स्थित अपने जीजा के पास पहुँचे, तत्पश्चात् शशांक और उनके जीजा टिकरापारा थाना पहुँचे। थाना में पुलिसकर्मियो ने तत्काल अस्पताल जाने की सलाह दी, और सुबह आकर रिपोर्ट लिखाने के लिए कहा गया।
पीड़ित शशांक के जीजा ने तुरंत प्राथमिक उपचार के लिये हॉस्पिटल ले गये जहाँ पर शशांक के सिर पर गहरे चोट में बीस टांके लगाये गये साथ ही पीठ, चेहरे और दोनों हाथों में चाकू से गहरे घाव पर मल्हम पट्टी किया गया।
जिसके बाद सुबह टिकरापारा थाना जाकर शशांक द्वारा एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई है, परंतु 24 घंटे समय गुजर जाने के बावजूद भी अभी तक ये गुंडे, बदमाश गिरफ्त से बाहर है।