बर्ड फ्लू का खतरा, छत्तीसगढ़ में इतने हजार पक्षियों और मुर्गियों को मारने की तैयारी

अंबिकापुर। देश के कई राज्यों में अभी भी बर्ड फ्लू का खतरा बना हुआ है। इस बीच छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर में बर्ड फ्लू फैसले की जानकारी मिली है। अब यहां शकालो शासकीय कुकुट पालन के लगभग 21 हजार पक्षियों-मुर्गियों को मारने की तैयारी चल रही है। एक किमी रेंज के अंदर के सभी मुर्गियों और पक्षियों को मारने की तैयारी की जा रही है।
सरगुजा कलेक्टर ने आदेश जारी कर कहा कि संक्रमण पाये गए क्षेत्र के 1 किमी को समंवित क्षेत्र एवं 10 किमी के क्षेत्र को सर्विलेंस जोन घोषित किया जाए. एसओपी के अनुसार, कार्यवाही सुनिश्चित की जाए. संक्रमित क्षेत्र में कुक्कुट पक्षियों की कूलिंग एवं डिस्पोजल की कार्यवाही राजस्व विभाग पुलिस एवं नगरीय प्रशासन विभाग व पंचायत विभाग के प्रतिनिधियों के समक्ष शासन की गाईडलाइन के अनुसार पूरी की जाए. मारे गए पक्षियों एवं फार्म के अपशिष्टों का जैव सुरक्षा नियमों के अनुसार प्रबंधन किया जाएगा.