
रायपुर। राजधानी के राजेंद्रनगर पुलिस थाना इलाके में स्थित कलर्स मॉल के सामने से चोर बाइक ले उड़े हैं। बाइक के मालिक को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करवाई है।
शिकायत में प्रार्थी ने राजेंद्रनगर पुलिस को बताया कि वे अपने मेस्ट्रो स्कूटी को पचपेड़ी नाका स्थित कलर्स मॉल के गेट के बाहर खड़ी कर सामान खरीदने गया था, जब शाम वापस आकर देखा तो स्कूटी वहाँ नही थी। आसपास पता किया लेकिन कुछ पता नही चला। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज किया है, और जांच में जुट गई है।