धमतरी में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, जानिए पूरा मामला
धमतरी। जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के अछोटा पुल के पास टैक्टर की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, विंध्यवासिनी वार्ड धमतरी निवासी चुनेश साहू (30) पिता महेश कुमार अपनी बाइक सीजी 05 एएल 0721 में महिला के साथ धमतरी से नगरी की ओर जा रहा था, तभी अछोटा पुल के ऊपर पीछे से ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 05 एजे 0593 ने ठोकर मार दी, जिसमें बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में बाइक चालक जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांच अधिकारी सीएस देवांगन ने बताया कि महिला के पर्स में दो आधार कार्ड मिले हैं जिसके आधार पर पतासाजी की जा रही है। अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला कौन है, कहां की है। ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।