लोहारीडीह केस में बड़ा अपडेट, कब्र से निकाला गया कचरू साहू का शव, दोबारा होगा पोस्टमार्टम….

कवर्धा के लोहारीडीह मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जहाँ शिव प्रसाद उर्फ़ कचरू साहू के कब्र खोदा गया है, शव को निकालकर दोबारा पोस्ट मार्टम किया जाएगा, जिसमें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की संयुक्त टीम शमिल है. दरअसल मृतक शिव प्रसाद साहू की बेटी ने दोबारा पीएम कराने की याचिका लगाई थी. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोबारा पीएम करने का आदेश दिया था. अब 85 दिनों बाद कब्र खोदकर शिव प्रसाद साहू की लाश को बाहर निकला गया है. वहीं 23 लोगों को कोर्ट ने जमानत दे दी है,
गौरतलब है कि इस बहुचर्चित हत्या के आरोप में पुलिस ने 166 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमें 33 महिला सहित 69 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. वहीं हत्या के शक में बंद विचाराधीन कैदी प्रशांत साहू की जेल में मौत हो गई थी. रेंगाखार थाने में इन सभी के खिलाफ अलग-अलग कुल पांच मामले पर एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें ग्रामीणों ने आवेदन दी थी. 23 लोग निर्दोष हैं. उनको भी सलाखों के भीतर रखा गया, इस पर कबीरधाम पुलिस ने एसआईटी टीम गठित की थी, जिसमें इन 23 लोगो के खिलाफ पुलिस कोई सबूत नहीं जुटा पाई थी. इसके चलते इन लोगों के खिलाफ दर्ज चार एकआईआर को समाप्त कर दिए गए हैं. एक मामला दर्ज है, जिसमें पुलिस के साथ लोहारीडीह कांड में बदसलूकी और मारपीट का मामला अभी भी चल रहा है, लेकिन पुलिस साथ मारपीट, पथराव करने के आरोप में अभी भी मामला दर्ज है. इस मामले में अदालत ने 23 अरोपियों को कल देर शाम 84 दिन बाद जमानत दी है.
छत्तीसगढ़ में साय सरकार के 1 साल पूरे,प्रेस कॉन्फ्रेंस कर CM ने बताया कार्यकाल का लेखा जोखा