Big Train Accident: नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन में भीषण आग, धूं-धूं कर जलीं बोगियां
उत्तर प्रदेश। हावड़ा रेल रूट पर नई दिल्ली से दरभंगा जा रही क्लोन एक्सप्रेस के एस-1 कोच में तेज धमाके के साथ आग लग गई। इस दौरान एस-2, एस-3 और दिव्यांग कोच भी लपटों में घिर गए। चारों कोच में करीब 250 यात्री सफर कर रहे थे। घटना बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे की है।
नई दिल्ली से दरभंगा एक्सप्रेस में सरायभूपत स्टेशन पर आग लग गई। आग लगे चार कोचों को इंजन समेत ट्रेन से अलग किया गया। सूचना पर लगभग पौने छह बजे पहुंची इटावा, सैफई, जसवंतनगर से पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद लपटों पर काबू पाया। यात्रियों को बचे 14 कोचों में शिफ्ट कराकर ट्रेन को आठ बजकर 18 मिनट पर रवाना किया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं। सिर्फ आठ लोग गिरकर चोटिल हुए हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।