
रायपुर- राजधानी रायपुर पुलिस को ड्रग तस्करी को लेकर बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. जहां छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में नशीली ड्रग्स की तस्करी करने वाला सरगना तापस परिडा को भुवनेश्वर उड़ीसा से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने भारी मात्रा में नशे का सामान आरोपी के पास से जप्त किया है. वहीं देर शाम पुलिस इस पूरे मामले में खुलासा कर सकती है।
बता दें कि, पिछले दिनों गिरफ्तार हुए अंतरराज्जीय ड्रग्स तस्कर शेख महबूब और रवि नारायण दीप का नाम सामने आने के बाद पुलिस की टीम ने भुवनेश्वर में दबिश देकर तस्कर गैंग सरगना तापस परिडा को गिरफ्तार किया है।