रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज नारायणपुर दौरे पर रवाना हुए है। इससे पहले उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आज नारायणपुर कांकेर और खैरागढ़ जाऊंगा। इस दौरान उन्होंने नक्सली मुद्दे को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार नक्सलियों से बातचीत के लिए तैयार है। यदि भारत के संविधान में नक्सली विश्वास रखते हैं तो किसी भी प्लेटफार्म पर नक्सलियों से बातचीत में कोई एतराज नहीं है। जन घोषणा पत्र में नक्सलियों से बातचीत की बात कही गई थी, लेकिन बातचीत के लिए अब तक कोई पहल नहीं की गई। नक्सली भारत के संविधान के अनुसार व्यक्त करें हम बात करने के लिए तैयार हैं।
सीएम ने कहा कि बस्तर में लगातार नक्सली घटनाएं कम हो रही है। सरकार की योजनाओं के कारण लगातार वहां के लोगों का विश्वास जीतने में सफलता मिली है और नक्सली लगातार पीछे हट रहे हैं। यह खुशी की बात है कि घटनाएं कम हो रही है, संतोष का विषय है। उन्होंने कहा कि बस्तर में शांति लौटे और बस्तर की जो पहचान है वह वापस मिले, शांति भाईचारा बने रहे और आदिवासी भाई बहन खुश रहें।