
नई दिल्ली। एक बार फिर ‘दबंग गर्ल’ सोनाक्षी सिन्हा विवादों में हैं, वजह इस बार उनकी आने वाली फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ है, दरअसल दिल्ली के सेक्सोलॉजिस्ट डॉ विजय एबॉट ने हाईकोर्ट में स्टे ऑर्डर सूट फाइल किया है, जिसमें उन्होंने फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने की मांग की है, डॉ विजय ने टी सीरीज़ और फिल्म की डायरेक्टर और एक्टर को लीगल नोटिस भेजा है। स्पॉटबॉय की exclusive खबर के मुताबिक 18 जुलाई को लिखे गए इस लेटर में कहा गया है कि डॉ विजय के पिता डॉ हकीम हरि किशन लाल के मशहूर और ख्यातिप्राप्त पारंपरिक खानदानी शफाखाना का अवैध तरीके से इस्तेमाल किया गया है।
फिर विवादों में ‘दबंग गर्ल’ सोनाक्षी सिन्हा
साथ ही ये भी कहा गया है कि डॉ हकीम की तस्वीर का भी अवैध रूप से फिल्म के ट्रेलर में इस्तेमाल किया गया है, इसलिए इस फिल्म पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा देनी चाहिए। गौरतलब है कि इस फिल्म का निर्देशन शिल्पी दासगुप्ता ने किया है वही फिल्म के प्रोड्यूसर्स टीसीरीज़ हैं. ये फिल्म 2 अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है।
सोनाक्षी सिन्हा पर 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप
इससे पहले तो बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा पर 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है, उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित कटघर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 406 के तहत मामला भी दर्ज किया गया है, इस पूरे मामले पर सोनाक्षी सिन्हा ने मीडिया और फैंस से अनुरोध किया है कि वो इस फ्रॉड कंपनी और इससे संबंधित व्यक्ति की बात पर विश्वास नहीं करें। सोनाक्षी सिन्हा ने ट्वीट करके अपनी बात सबके सामने रखी थी।
सोनाक्षी सिन्हा समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज
इस मामले में सोनाक्षी सिन्हा समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के शिवपुरी निवासी प्रमोद शर्मा ने 24 नवंबर, 2018 को मुरादाबाद के एसएसपी से अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ शिकायत की थी।
उन्होंने दिल्ली में 30 सितंबर को इंडिया फैशन एंड ब्यूटी अवॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसमें अवार्ड बांटने और स्टेज परफॉर्मेंस के लिए सोनाक्षी को पहुंचना था लेकिन सोनाक्षी पैसे लेकर भी नहीं पहुंची और ना ही पैसे वापस किए।
सोनाक्षी ने आयोजक को पैसे वापस नहीं किए!
प्रमोद शर्मा की ओर से दावा किया गया था कि इस इवेंट के लिए खुद टैलेंट फुल ऑन कंपनी से करार किया था, उन्होंने कहा कि सोनाक्षी की निजी सचिव मालविका पंजाबी से बातचीत करने के बाद उनके खाते में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किये थे लेकिन ऐन मौके पर सोनाक्षी ने इस कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर दिया और ना ही पैसे वापस किए, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया। इस एफआईआर को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई थी, जिसके बाद कोर्ट ने सोनाक्षी की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगा दी है।