उत्तर प्रदेश। देवबंद के ईदगाह में आज पूरे देश के करीब 5 हजार मुस्लिम धर्म गुरु जुटने वाले हैं। मौलाना महमूद मदनी इस जलसे की अध्यक्षता करेंगे। ये सभी अलग अलग संगठनों से जुड़े हैं, लेकिन जब जमीयत ने कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए बुलाया तो सभी तुरंत राजी हो गए। कहा जा रहा है कि यहां पर चर्चा के मुख्य बिंदु ज्ञानवापी और कुतुब मीनार को लेकर जो विवाद चल रहा है वह रहेगा। इसके अलावा कॉमन सिविल कोड को लेकर भी यहां चर्चा हो सकती है।
जानकारी के अनुसार, जलसे में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अलावा, अलग अलग मुस्लिम संगठनों से जुड़े लोग, इस्लाम के जानकार के अलावा कुछ मुस्लिम बुद्धजीवी भी आएंगे। दरअसल, इसे एक ऐसी कोशिश के रूप में देखा जा रहा है कि देश भर के मुसलमान एक होकर अपनी भाषा में रह सकें और उनमें आपस में एकमत हो। जलसे के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन सतर्क है और एसएसपी समेत बड़े अधिकारी रात से ही देवबंद में कैंप कर रहे हैं।