
रायपुर। देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस राजधानी नई दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली है। कांग्रेस 4 सितम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में बड़ी रैली आयोजित की है। इस प्रदर्शन में देश भर के कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता शामिल होने वाले हैं। इस रैली में जाने के लिए छत्तीसगढ़ में बड़ी तैयारी हो रही है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया, “इस रैली में जाने के लिए पार्टी ने 17 बोगी की एक ट्रेन बुक करा लिया है। विशेष ट्रेन रायपुर से 3 सितम्बर को रवाना होगी।
महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन की तारीख पहले 28 अगस्त तय की गई थी। लेकिन बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए अब 04 सितंबर को कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी। इस आंदोलन में छत्तीसगढ़ से भी कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता इस आंदोलन में शामिल होने दिल्ली जाएंगे। बढ़ती महंगाई के ख़िलाफ ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ कार्यक्रम को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक 22 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में होगी। इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, AICC के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव चंदन यादव के साथ कैबिनेट मंत्री और विधायकों के साथ कई बड़े नेता शामिल होंगे। जिसमें महंगाई के मुद्दे पर चर्चा होगी और दिल्ली रैली की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।