बड़ी खबरः रायपुर में शिक्षकों की भर्ती की मांग लेकर सड़क पर उतरे युवा…जमकर नारेबाजी भी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीएड और डीएलएड प्रशिक्षणार्थी नौकरी की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए। शनिवार को प्रदेशभर के प्रशिक्षणार्थी राजधानी के बूढ़ातालाब धरना स्थल पर मौजूद होकर नौकरी की मांग कर रहे हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में 14,580 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया लंबे समय से लटकी हुई है, प्रदेश भर से युवा लगातार इस भर्ती को पूरा करने की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि राज्य में लंबे समय से स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई है। पूर्व में प्रस्तावित भर्ती की प्रक्रिया लंबित है और प्रदेश के सरकारी स्कूल शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं।
अपनी मांगों से जुड़ी तख्ती और तिरंगा हाथ में लेकर शिक्षक भर्ती के लिए पात्र युवाओं ने मानव श्रृंखला बनाते हुए अनूठा प्रदर्शन किया। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा है कि प्रदेश में 14,580 शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया कोरोना काल के बाद पूरी होगी। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार सभी के साथ न्याय करेगी। प्रदेश में काफी लंबे समय से शिक्षकों के नियमित पद रिक्त हैं। इसकी वजह से शिक्षा व्यवस्था पर सीधा असर पड़ रहा है।