
बिलासपुर- बिलासपुर जिले से रेल हादसे की एक बड़ी खबर सामने आई है। जहाँ RRI केबिन के पास दो रेल इंजन के बीच टक्कर हो गई। हादसे के बाद एक रेल इंजन बेपटरी हो गई। फिलहाल दोनों इंजन को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है। हादसे से कोई जनहानि की खबर सामने नहीं आई है।
मिली जानकारी के अनुसार RRI केबिन के पास ट्रेन के इंजन का पटरी बदला जा रहा था। इसी दौरान ट्रेन के इंजन के बीच आपस में टक्कर हो गई।
बता दें कि पिट लाइन में दो इंजन का किनारा आपस में टकराया गया। इसके कारण एक इंजन पटरी से उतर गया। इसके मद्देनजर ही दोनों इंजन के शंटर को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।