
सूरजपुर- सूरजपुर में एक चिटफंड कंपनी के दो लोगो को मुंबई और धमतरी से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल बीते माह एक पीड़ित ने पुलिस के पास शिकायत किया था, जिसमे बताया कि ईटीपीएस ब्राइट कॉम इको सॉफ्ट कम्पनी में उसने पैसा निवेश किया था, लेकिन कुछ दिन बाद कम्पनी ऑफ लाइन हो गया..
ऐसे में पुलिस ने शिकायत के बाद कम्पनी के डायरेक्टर समेत दो आरोपी को जिनमे मुंबई से उमेश गायकवाड़ और धमतरी से बृजेश यादव को गिरफ्तार कर सूरजपुर लेकर आई है. जहा पूछताछ में पता चला कि सूरजपुर जिले के 192 लोगो से दस लाख रुपए का निवेश कराकर धोखाधड़ी किया गया.
जहा पुलिस ने आरोपियों के पास से एक ऑडी कार, मोबाइल समेत लगभग 17 लाख के सामान बरामद किए है, वही पूछताछ में पता चला छत्तीसगढ़ राज्य में करोड़ो रूपये की धोखाधड़ी की है. ऐसे में फिलहाल पुलिस आरोपियों से कई पहलू पर जांच व पूछताछ कर रही है…