रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस के कद्दावर नेता और मंत्री टीएस सिंहदेव के पंचायत पद से इस्तीफा दे दिया है। टीएस सिंहदेव के इस्तीफा देंने के बाद छत्तीसगढ़ सियासी भूचाल आ गया है। वहीं सिंहदेव के इस्तीफे पर पूर्व मंत्री ने तंज कसते हुए कहा है कि पद पर रहते हुए काम ना कर पाने से अच्छा है कि विभाग ही छोड़ दें। टीएस सिंहदेव ने पंचायत मंत्री का पद छोड़कर बड़ा जिगर दिखाया है। भूपेश बघेल जी आपसे भी सरकार नही सम्भल रही है थोड़ी हिम्मत दिखाइए।
बता दें कि मंत्री टीएस सिंहदेव के पास पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीससूत्रीय, वाणिज्यिक कर (जीएसटी) का प्रभार था। जिसमें से उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से इस्तीफा दे दिया है।
पद पर रहते हुए काम ना कर पाने से अच्छा है कि विभाग ही छोड़ दें। टी एस सिंहदेव ने पंचायत मंत्री का पद छोड़कर बड़ा जिगर दिखाया है। भूपेश बघेल जी आपसे भी सरकार नही सम्भल रही है थोड़ी हिम्मत दिखाइए।@INCChhattisgarh @bhupeshbaghel @BJP4CGState @BJP4India @plpunia @TS_SinghDeo pic.twitter.com/mmvSaQ9yuv
— Rajesh munat (@RajeshMunat) July 16, 2022