बिलासपुर- बिलासपुर के सिरगिट्टी क्षेत्र में आज बुधवार की सुबह युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया, इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना सीएसपी स्नेहिल साहू, और थाना प्रभारी फैजुल शाह को दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस मृतक के पहचान में जुट गई है।बता दें फोरेंसिक और डाग स्कवायड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
पुलिस आसपास के लोगों से इस संबंध में पूछताछ कर रही है। प्राथमिक जांच में युवक को मारकर सड़क किनारे फेंक देने की आशंका जताई जा रही है।
वही सीएसपी ने बताया कि बुधवार की सुबह राहगीर ने युवक का शव देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। आसपास के गांव में भी पूछताछ कर उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है।