रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लूट की एक बड़ी वारदात सामने आई है। जहां रात के साए में एक कारोबारी पर लुटेरों ने प्राणघातक हमला किया और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए बताया जा रहा है कि तीन बाइक 9 लुटेरे सवार थे जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया और कारोबारी पर हमला कर 50 लाख लूट कर फरार हो गए। यह पूरा मामला माना थाना क्षेत्र का है। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल पहुंचे।
मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात लुटेरे होलसेल कारोबारी से देवपुरी इलाके में लूटपाट की है।
रात में यह घटना हुई है। जहां 3 बाइक पर 9 अज्ञात लुटेरे सवार थे। कारोबारी को जाता देख रोककर लात, घूंसे और डंडे से सिर पर हमला कर उसके रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। कारोबारी के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, जिसे रायपुर के एमएमआई अस्पताल में भर्ती किया गया है।
कारोबारी का नाम नरेंद्र खेतपाल, टैगोर नगर निवासी है । जिनके साथ लूटपाट की वारदात हुई है। घायल कारोबारी अनाज का कारोबार करता है। कारोबारी डूमरतराई स्थित अपनी दुकान सेमोपेड गाड़ी जुपिटर में नगद रकम लेकर घर लौट रहा था। तभी अज्ञात आरोपियों ने मिंटू स्कूल के पास वारदात को अंजाम दिया है। कारोबारी ने वारदात के बाद सबसे पहले अपने लड़के कृष्ण खेतपाल को लहूलुहान हालत में वारदात की जानकारी दी। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।