जशपुर – प्रदेश में रेप और छेड़छाड़ के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है वही डीएमएफ मद से संचालित समर्थ आवासीय दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र में दिव्यांग बच्चियों के साथ यौन प्रताड़ना का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नाबालिग दिव्यांग छात्राओं से आधी रात दो कर्मचारियों ने छेड़छाड़ किया है। इतना ही नहीं दरिंदों ने मासूम दिव्यांग छात्राओं के कपड़े फाड़कर भी परिसर में दौड़ाया है।
आपको बता दें कि जशपुर जिला मुख्यालय में समर्थ दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र संचालित है। एडिशनल एसपी प्रतिभा पाण्डे पूरे मामले में दिव्यांग बच्चियों से बयान लिया है बताया जा रहा है कि जाँच में बच्चियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।
पूर्व सीएम ने मामले में दी प्रतिक्रिया…
पूर्व सीएम ने दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र में दिव्यांग बच्चियों के साथ यौन प्रताड़ना के मामले में कहा की प्रदेश में बच्चिया सुरक्षित नही है.प्रदेश में शासन नाम की कोई चीज नही है इस मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि कही प्रधान पाठक शराब पीकर पड़ा है तो वही बच्चियों के साथ ऐसी घटनायें हो रही है.