कबीरधाम- कबीरधाम जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जहां पर एक नवजात शिशु को किसी अज्ञात ने नाली में फेंक दिया। जिला अस्पताल के गेट के पास नाले में नवजात शिशु का शव पड़ा मिला है। नवजात शिशु का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हडकंप मचा हुआ है.
वही पुलिस मौके पर पहुंची जहाँ पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.आस पास लगे CCTV कैमरे के माध्यम से आरोपी की तलाश की जा रही है.पूरा मामला सिटी कोतवाली थाने का है।