अंबिकापुर- मैनपाट से एक बस दुर्घटना का मामला सामने आया है जहां सड़क बस दुर्घटना में जवान घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि मैनपाट पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के सभी लड़के मुंगेली में ड्यूटी के लिए जा रहे थे तभी मैनपाट के अमगांव के पास बस भीषण दुर्घटना की शिकार हो गयी.
मैनपाट थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि 12 जवान घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है वहीं गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है बता दें कि जवान मुंगेली में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में ड्यूटी के लिए शामिल होने जा रहे थे.
मिली जानकारी के अनुसार मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाने में टर्निंग में बस चालक बस टर्निंग नहीं कर पाया जिसके वजह से यह खतरनाक हादसा हुआ. हादसा इतना भीषण था कि बस खाई में जा गिरी. बस में लगभग 38 पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के जवान मौजूद थे.