इस वक़्त की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा के गुलशन चौक से आ रही है. जहाँ आतंकियों ने पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया. इस हमले में दो जवान शहीद हो गए. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक आतंकी हमले में मोहम्मद सुल्तान और फैयाज अहमद घायल हो गए. इसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया. जहाँ इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि आतंकियों की तलाशी के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
#Terrorists fired upon a police party at Gulshan Chowk area of #Bandipora. In this #terror incident, 02 police personnel namely SgCT Mohd Sultan & Ct Fayaz Ahmad got injured & attained #martyrdom. Area cordoned off. Further details shall follow. @JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) December 10, 2021