बड़ी खबर : निलंबित IPS जीपी सिंह दिल्ली से गिरफ्तार, लाया जा रहा है रायपुर
रायपुर। इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। निलंबित IPS जीपी सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक दिन पूर्व ही आईपीएस जीपी सिंह की तलाश में दिल्ली गई ACB/EOW की टीम के कोरोना संक्रमित होने की खबरे आई थीं। मगर अब जीपी सिंह के गिरफ्तारी के बाद यह बात सामने आ रही हैं की जीपी को अंधेरे में रखने के लिए ACB ने सुनियोजित तरीके से यह खबर फैलाई।
बता दें हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए एक याचिका लगाई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। इसके बाद से एसीबी ने गिरफ्तारी के लिए तैयारी तेज करते हुए एक स्पेशल टीम को दिल्ली रवाना किया था। जिसके बाद आज जीपी सिंह की गिरफ्तारी की खबर आ रही है।
DIG ACB/EOW आरिफ शेख ने बताया कि आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो रायपुर के अपराध क्रमांक 22/2021 धारा 13(b),13(2)भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम एवं धारा 201,467,471 भा. द.वि. के आरोपी निलंबित अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जी.पी.सिंह जिन्हें प्रकरण की विवेचना में उपस्थित होने हेतु कई नोटिस जारी किए गए थे और उसके बाद भी वह विवेचना में सहयोग नहीं कर रहे थे ना और ना ही EOW कार्यालय में उपस्थित हो रहे थे। माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भी उन्हें कोई राहत नहीं प्रदान कि गयी थी। आज दिनांक 11/01/2022 की की देर शाम को eow की टीम के द्वारा गुरजिंदर पाल सिंह को पूछताछ हेतु गुड़गाँव से हिरासत में लिया गया है।उनको रायपुर लाया जा रहा है। टीम के रायपुर पहुँचने के पश्चात माननीय न्यालय में पेश कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।