रायपुर- राज्य निर्वाचन आयुक्त ने आज नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. राज्य निर्वाचन आयोग के तारीख के ऐलान के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है. बता दें कि 15 नगरीय निकायों के चुनाव में 6 नगर पंचायत, पांच नगर पालिका परिषद और चार नगर निगम शामिल है. वही 27 नवम्बर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयोग प्रेमनगर, मारो,नरहरपुर,कोंटा,भैरमगढ़ और भोपालपटनम नगर पंचायतों, जबकि बैकुंठपुर, शिवपुर चर्चा, सारंगढ, जामुल और खैरागढ़ नगर पालिका परिषद में और चार नगर निगम जिनमें बीरगांव,भिलाई,भिलाई-चरोदा और रिसाली शामिल हैं.
राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया कि निकाय चुनाव के लिए एक हजार मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. वहीं नोटा का प्रावधान भी लागू रहेगा. उपचुनाव के लिए 37 केंद्र बनाए जाएंगे. टोटल 17 वार्ड में यह उपचुनाव होगा. चार निगम, पांच नगर पालिका, छह नगर पंचायत में चुनाव होंगे.
बता दें कि ऑनलाइन नामांकन की व्यवस्था होगी.नगर निगम में पार्षदों के लिए खर्च सीमा 5 लाख तक होगी.बैलेट पेपर से चुनाव होंगे। 6 दिसम्बर तक नाम वापस ले सकते है। 20 दिसम्बर को मतदान सुबह 8 से शाम पांच बजे तक रहेगा। 23 दिसम्बर को मतगणना की जाएगी। वहीं तत्काल प्रभाव से आचार सहिता लागू कर दी गई है।
इन जगहों पर होगा चुनाव..
4 नगर निगम- बिरगांव,भिलाई,चरौदा,रिसाली
5 नगर पालिका- सारंगगढ़,बैकुंठपुर, शिवपुर चर्चा,जामुल,खैरागढ़
6 नगर पंचायत- प्रेमनगर, मारो,नरहरपुर,कोंटा,भैरमगढ़,भोपालपट्टनम