
बिलासपुर। रेल्वे यात्रिओं के लिए एक बुरी खबर, एक बार फिर रेल्वे ने कुछ ट्रेने रद्द कर दी है. वहीं कुछ ट्रेने परिवर्तित मार्ग से चलाने का फैसला लिया है. इससे यात्रिओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप ट्रेन से सफर करने निकल रहे है तो एक बार इससे जुडी सारी जानकारी लेकर ही निकले.क्योकि रेल्वे ने 18 फरवरी से 22 फरवरी तक ट्रेनों को रद्द कर दिया है.
दरअसल, रेल्वे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत खरसिया रोबर्टसन झाराडीह सेक्शन को चौथी लाइन से जोड़ने का कार्य चल रहा है. इसके कारण आज 18 फरवरी से 22 फरवरी 2022 तक प्री एनआई एवं 23 फरवरी से 26 फरवरी तक एनआई कार्य किया जायेगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाड़ियों की समयवद्धता एवं गति में तेजी आयेगी।
देखें रद्द होने वाली गाडियां…
18 फरवरी से 26 फरवरी 2022 को गाडी संख्या 08861 गोंदिया – झारसुगुड़ा मेमू रद्द रहेगी व 19 फरवरी से 27 फरवरी 2022 गाडी संख्या 08862 झारसुगुड़ा – गोंदिया मेमू रद्द रहेगी।
18 फरवरी 2022 ( शुक्रवार ) को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12870 हावड़ा – मुंबई एक्सप्रेस रद्द रहेगी एवं 21 फरवरी , 2022 ( रविवार ) को मुंबई से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12869 मुंबई हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी
21 फरवरी 2022 ( सोमवार ) को नांदेड़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12767 नांदेड़ – संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी एवं 22 फरवरी , 2022 ( बुधवार ) को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12768 संतरागाछी- नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
22 फरवरी 2022 ( मंगलवार ) को इंदौर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20917 इंदौर – पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी एवं 24 फरवरी , 2022 ( गुरुवार ) को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20918 पूरी इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
24 फरवरी 2022 ( गुरुवार ) को वलसाड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22909 वलसाड पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी एवं 27 फरवरी , 2022 ( रविवार ) को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी 22910 पूरी बलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
25 फरवरी 2022 ( शुक्रवार ) बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22843 बिलासपुर – पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी एवं 27 फरवरी , 2022 ( रविवार ) पटना से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22844 पटना बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
23 फरवरी 2022 ( बुधवार ) को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति – संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी एवं 24 फरवरी , 2022 ( गुरुवार ) को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 संतरागाछी रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
19 व 26 फरवरी 2022 ( शनिवार ) को संतरागाछी रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20822 संतरा गाछी – पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी एवं 21 व 28 फरवरी , 2022 ( सोमवार ) को पुणे से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20821 पुणे- संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
पुनः निर्धारित होने वाली गाडियाँ….
19 , 24 व 26 फरवरी , 2022 तक गाडी संख्या 12222 हावड़ा- पुणे दुरन्तो हावड़ा से अपने निर्धारित समय 02 घंटे देरी से छूटेगी ।
18 , 21 , 22 , 23 व 25 फरवरी , 2022 तक गाडी संख्या 12262 हावड़ा मुंबई दुरन्तो हावड़ा से अपने निर्धारित समय 02 घंटे देरी से छूटेगी ।
18 व 26 फरवरी , 2022 तक गाड़ी संख्या 13288 राजेंद्र नगर दुर्ग राजेंद्र नगर से अपने निर्धारित समय 01.30 घंटे देरी से छूटेगी ।
19 , 22 , व 26 फरवरी , 2022 तक गाड़ी संख्या 17007 सिकंदरबाद दरभंगा सिकंदरबाद से अपने निर्धारित समय 01.30 घंटे देरी से छूटेगी ।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियाँ…
22 , 25 व 26 फरवरी , 2022 तक गाडी संख्या 20807 विशाखपटनम अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस का विशाखपटनम से परिवर्तित मार्ग सम्बलपुर टिटलागढ़ लाखोली रायपुर बिलासपुर होते हुए अमृतसर के लिए रवाना होगी एवं दिनांक 23 , 26 व 27 फरवरी , 2022 तक गाड़ी संख्या 20808 अमृतसर विशाखपटनम , हीराकुंड एक्सप्रेस अमृतसर से आने वाली बिलासपुर से परिवर्तित मार्ग बिलासपुर रायपुर लाखोली टिटलागढ़ सम्बलपुर होते हुए विशाखापटनम के लिए रवाना होगी ।