
मुंबई: लम्बे वक्त के बाद बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस Madhuri Dixit एक बार फिर से अपने फैंस से रूबरू होती नज़र आएँगी। ‘The Fame Game’ से Madhuri Dixit अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहीं हैं. इस सीरीज का ट्रेलर भी आज रिलीज हो गया है. इस सीरीज में Madhuri Dixit अनामिका आनंद का किरदार निभाती नजर आएंगी. नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ The Fame Game में एक फैमिली ड्रामा दिखाया गया है.
आपको बता दें कि, अनामिका फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा हैं. Madhuri Dixit अनामिका आनंद के किरदार में स्टारडम के पीछे का काला सच बताती हुई इस सीरीज में दिखाई देंगी. कुछ दिनों पहले इस सीरीज का पोस्टर रिलीज हुआ था. इसके जरिए फैंस अनामिका आनंद और उनके परिवार से रूबरू हुए थे. सीरीज में मानव कौल और संजय कपूर समेत कई बड़े एक्टर्स लीड रोल में नजर आने वाले हैं. ये वेब सीरीज 25 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.