Big News : आज इस्तीफा दे सकते हैं नीतीश, सरकार बचाने की कोशिश में RJD…
बिहार में सियासी अटकलें के बीच नई सरकार के गठन की बात सामने आने लगी है। हालांकि अभी तक जदयू की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सियासी गलियारों में चर्चा है कि नीतीश कुमार आज शनिवार को अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप सकते हैं। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल, जदयू और भाजपा में बैठकों का दौर जारी है। कड़ाके की ठंड के बीच बिहार में सियासी पारा चढ़ा हुआ है।
बिहार में जारी सियासी हलचल पर RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सब कुछ ठीक है। संशय, असमंजस की स्थिति बहुत जल्द खत्म हो जाएगी। आगे जो भी परिस्थिति पैदा होगी, उसका सामना करने के लिए हमारी पार्टी तैयार है।
महागठबंधन सरकार को बचाने के लिए लालू प्रसाद यादव की पार्टी हरसंभव कोशिश कर रही है। राजद नेताओं के लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के साथ लगातार बैठकें हो रही है। सूत्रों के मुताबिक, RJD जीतन राम मांझी को मनाने में लगी हुई है।
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, नक्सलियों के हिट लिस्ट में शामिल लक्ष्मण केवट कौन…