बड़ी खबरः एम्स के लिए सरोना स्टेशन से बना नया गेट, ई-रिक्शा की भी सुविधा

रायपुर। राजधानी से लगे सरोरा स्टेशन की तरफ से 250 मीटर की दूरी पर एम्स के नए द्वार (गेट नंबर छह) का शुक्रवार को रायपुर सांसद सुनील सोनी ने लोकार्पण किया। इस दौरान सांसद ने ई-रिक्शा के माध्यम से रोगियों को राहत प्रदान करने और 1.5 करोड़ रुपये से स्टेशन का पुनरुद्धार करने की भी घोषणा की। वहीं, स्टेशन का नाम एम्स-सरोना करने का प्रस्ताव भी रखा गया। इससे सरोना से एम्स आने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।
सांसद सोनी ने कहा कि स्टेशन के पुनरुद्धार के लिए लगभग 1.5 करोड़ रुपये की योजना है। इसके लिए उन्होंने रेलवे अधिकारियों से बात कर ली है। सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से स्टेशन से एम्स के बीच ई-रिक्शा चलाने का भी प्रस्ताव दिया गया है। उन्होंने राज्य सरकार को स्टेशन का नाम एम्स-सरोना स्टेशन करने के लिए भी प्रस्ताव दिया है, जिससे बाहर के रोगियों को स्टेशन के बारे में जानकारी मिल सके।
सांसद ने कहा कि वह निरंतर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के संपर्क में हैं। शीघ्र ही एम्स को अत्याधुनिक तकनीक की और अधिक मशीनें मिल सकती हैं। एम्स के निदेशक डॉ. नितिन एम नागरकर ने बताया कि ओपीडी और आइपीडी के लिए प्रतिदिन औसतन 1500 रोगी पहुंचते हैं। इनमें बड़ी संख्या बाहर के रोगियों की होती है।