
दंतेवाड़ा- दंतेवाड़ा में नक्सलियों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ जिले में नक्सलियों ने शुक्रवार की देर रात जमकर उत्पात मचाया है। किरंदुल से विशाखापट्टनम जा रही लोह अयस्क से भरी मालगाड़ी को भांसी और कामलूर के बीच पटरी उखाड़कर डीरेल कर दिया।
इस घटना में 3 इंजन समेत करीब 20 बोगियां पटरी से उतर कर पलट गई है। घटना करीब कल रात 9 से 10 बजे रात के बीच बताई जा रही है। 50 से 60 की संख्या में आये हथियार बंद नक्सली भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने इस घटना को अंजाम दिया है।बताया जा रहा है कि हाल ही में छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र के सीमावर्ती इलाके में मुठभेड़ के दौरान कई बड़े नक्सलियों के मारे जाने से बौखलाए नक्सलियों ने मध्य 5 राज्यो को 27 नवंबर को बंद का आह्वाहन किया है.
इस बन्द के एक दिन पहले ही नक्सलीयो ने केके रेल मार्ग को अपना निशाना बनाते हुए शुक्रवार की रात करीब 9 से 10 बजे के बीच किरंदुल से निकली लौह अयस्कों से भरी मालगाड़ी को भांसी व कामलूर स्टेशन के बीच डी रेल कर दिया। नक्सलियों ने करीब 422 से 423 के बीच पटरी को उखाड़कर रख दिया था. जिसकी वजह से 3 इंजन व 20 बोगियां डी रेल हो गयी।
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस कप्तान अभिषेक पल्लव ने डीआरजी के जवानों को घटना स्थल रवाना कर दिया था।जिसके बाद रेलवे की टीम आज सुबह घटना स्थल पहुच रेल मार्ग बहाली के कार्य मे जुटी हुई है। एसपी ने बताया कि रेल मार्ग की बहाली में करीब एक से दो घंटे लग सकते है।बंद को देखते हुए सभी थानों को अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही पिंपोइंट इलाके में जवानों के द्वारा सर्चिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। बता दे कि इस घटना से रेलवे व NMDC कंपनी को करोड़ो का नुकसान हुआ है।