बड़ी खबर: आदिवासी आरक्षक की पिटाई मामले में नारायणपुर SP की छुट्टी, सीएम बघेल ने कहा- एसपी का कृत्य माफ़ी योग्य नहीं

रायपुर। नारायणपुर SP उदय किरण द्वारा आरक्षक से मारपीट के मामले में सरकार ने कार्रवाई करते हुए एसपी उदय को हटा दिया है. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है “पुलिस अधिकारियों से अपेक्षा होती है कि वे अपराधियों से सख़्त व्यवहार करें। अमर्यादित होकर मातहत कर्मचारी के साथ मारपीट करना क्षमा योग्य नहीं है। असंयमित व्यवहार करने वाले नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक को हटाने के निर्देश जारी किए गए हैं।”
पुलिस अधिकारियों से अपेक्षा होती है कि वे अपराधियों से सख़्त व्यवहार करें।
अमर्यादित होकर मातहत कर्मचारी के साथ मारपीट करना क्षमा योग्य नहीं है।
असंयमित व्यवहार करने वाले नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक को हटाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 18, 2021
बता दें कि नारायणपुर SP उदय किरण द्वारा आरक्षक से मारपीट के मामले को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गंभीरता से लिया है और इस मामले में SP के खिलाफ जांच के निर्देश दिए हैं। इसकी जांच बस्तर आईजी पी.सुंदरराज करेंगे और मुख्यमंत्री को रिपोर्ट देंगे।
आज सुबह ही एसपी नारायणपुर उदय किरण द्वारा मारपीट की घटना सामने आई है। हालांकि इस मामले को उदय किरण ने इनकार किया है। इस मामले में आदिवासी समाज आक्रोशित है। समाज के नेता व पूर्व सांसद सोहन पोटाई ने एसपी को हटाने की मांग की है। वहीं बस्तर दौरे के बीच ही सीएम भूपेश बघेल को यह खबर मिली और उन्होंने तत्काल आईजी से रिपोर्ट तलब की है।