
Apple यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, एप्पल वॉच सीरीज 7 की कीमत का खुलासा अब हो चुका है. एप्पल ने पिछले महीने बाजार में आईफोन 13 सीरीज के साथ ही नए आईपैड और आईपैड मिनी को भी लॉन्च किया था. इसके साथ ही कंपनी ने एप्पल वॉच 7 के बारे में भी जानकारी दी थी जिसको लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी.
लेकिन अब एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके अनुसार एप्पल वॉच सीरीज 7 की लॉन्च डेट से पहले इसकी भारत में कीमत का खुलासा कर दिया गया है. आपको बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार एप्पल वॉच सीरीज 7 पिछले साल लॉन्च हुए एप्पल वॉच सीरीज 6 के तुलना में 1000 महंगी होगी.
ट्विटर पर टिप्स्टर ईशान अग्रवाल ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें Apple Watch Series 7 की कीमत का खुलासा किया है. साथ ही यह भी जानकारी दी है कि ये डिवाइस ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर उपलब्ध होगा. इसे भारतीय बाजार में जीपीएस और सेलुलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा.
Apple Watch Series 7 को लेकर सामने आई रिपोर्ट के अनुसार इसके जीपीएस मॉडल का 41mm वेरिएंट 41,900 रुपये में उपलब्ध होगा. जबकि 45mm वेरिएंट की कीमत 44,900 रुपये हो सकती है. वहीं इसके GPS + Cellular वेरिएंट के 41mm मॉडल की कीमत 50,900 रुपये और 45mm मॉडल की कीमत 53,900 रुपये हो सकती है. हालांकि, अभी तक इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है.
Apple Watch Series 7 ke खास फीचर्स…
Apple Watch Series 7 को लेकर सामने आई रिपोर्ट के अुनसार यह डिवाइस GPS + Cellular कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आएगी. इसके अलावा यह स्टेनलेस बॉडी के साथ आएगी और इसे watchOS 8 यूजर इंटरफेस पर पेश किया जाएगा. इसके अलावा डिवाइस में वह सभी सेंसर्स देखने को मिलेंगे जो कि Apple Watch Series 6 में उपयोग किए गए थे. Apple Watch Series 7 में अन्य फीचर्स के तौर पर यूएसबी टाइप सी पोर्ट की सुविधा मिलेगी. जबकि इसमें यूजर्स को दमदार बैटरी क्षमता मिलेगी और रिपोर्ट के अनुसार डिवाइस की बैटरी 8 मिनट में 8 घंटे का बैकअप दे सकती है.