
धमतरी- बिरेझर चौकी क्षेत्र के धूमा गांव में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. जहाँ एक मां ने अपने दो मासूम बेटों के साथ घर में फांसी लगाकर जान दे दी है.घटना की खबर मिलते ही कुरूद और बिरेझर पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम धूमा में झरना साहू 26 वर्ष ने अपने बेटे सागर 6 वर्ष और अक्षय 4 वर्ष के साथ अपने कमरे में लगे छड़ में दो साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।