बिलासपुर। जिले के सीपत थान क्षेत्र से एक दुःखद खबर आ रही है. जहां आकाशीय बिजली गिरने एक बच्चे की मौत हो गई है. वहीं जानकारी मिली है की इस हादसे में 10 स्कूली बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए हैं. इस घटना से आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर है।
बताया जा रहा है कि यह घटना मचखंड के अयूब खान माध्यमिक स्कूल का है, जहां बिजली गिरने से एक बच्चे की जान चली गई और कई बच्चे घायल हैं. सभी प्रभावित बच्चों को सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है.