
नई दिल्ली। तमाम अटकलों के बीच आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस दौरान वे भावुक नजर आए। साथ ही कहा कि मैं हमेशा अग्नि परीक्षा से गुजरा हूं। इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कर्नाटक प्रभारी अरुण से इस बारे में चर्चा की। जानकारी के अनुसार जल्द ही नए सीएम की घोषणा की जाएगी। बता दें कि हाल ही में उन्होंने एलान किया था कि 25 जुलाई को अपनी सरकार के दो साल पूरा होने पर वह पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश का पालन करेंगे।
इस बीच उनके उत्तराधिकारी के तौर पर केंद्रीय कोयला, खनन व संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी और प्रदेश सरकार में खनन मंत्री व उद्योगपति एमआर निरानी का नाम आगे चल रहा है। हालांकि जोशी ने कहा कि उनसे इस बारे में अभी तक शीर्ष नेतृत्व ने कोई बात नहीं की है जबकि निरानी का कहना है कि पार्टी जो भी आदेश देगी, वह उसका पालन करेंगे।
धारवाड़ से सांसद 58 वर्षीय जोशी ने कहा कि येदियुरप्पा के उत्तराधिकारी बनने के बारे में उनसे किसी ने बात नहीं की है। यह केवल मीडिया ही है जो इस बार चर्चा कर रही है। ऐसे में इस पर कोई प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है।