
दंतेवाड़ा- लौह आयरन से भरी मालगाड़ी आज सुबह भांसी और कमालूर के पास अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, इस घटना में जहां मालगाडी के 17 वैगन पटरी से उतर गए, घटना की जानकारी लगते ही रेलवे पुलिस के साथ ही डीआरजी जवान मौके पर पहुँच मार्ग को दुरुस्त करने में जुट गए थे, वही इस घटना को नक्सली घटना से भी इंकार किया जा रहा है.
मामले के बारे में जानकारी देते हुए दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि दंतेवाड़ा से मालगाड़ी में लौह आयरन लेकर मालगाड़ी सुबह रवाना हुआ था, जैसे ही सुबह 4 से 5 बजे के बीच मालगाड़ी भांसी -कमालूर के पास बासनपुर पहुँची की अचानक 17 वैगन पटरी से उतर गए, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम मौके पर भी पहुँची.
घटना को नक्सली हमले से जोड़ा जा रहा था, लेकिन मौके पर किसी भी तरह से कोई भी बैनर पोस्टर बरामद नही हुए, और ना ही किसी तरह से वैगन को गिराने के लिए किसी भी तरह से नक्सलियों ने पटरी का कोई लोहा नही निकाला गया था, पुलिस की टीम लगातार सुबह से ही मार्ग को दुरुस्त करने में लगी हुई है.