पूर्व IPS के घर पर आयकर विभाग का छापा, बेसमेंट में करोड़ों रुपए और प्रापर्टी के कागज बरामद,आप भी देख कर हो जायेंगे हैरान…
लखनऊ- यूपी कैडेर के रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी के घर पर इनकम टैक्स (IT) ने छापा मारा है. इस छापा के दौरान करोड़ों रुपये बरामद किये है. हालांकि कुल कितना रकम बरामद किया गया, इसकी अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिल पाई है.पिछले कई घंटों से इनकम टैक्स विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है.
रिटायर्ड आईपीएस नोएडा के ए-6 सेक्टर 50 में रहते हैं. वहां इनकम टैक्स की टीम कल देर शाम पहुंची और अभी भी टीम द्वारा छापेमारी जारी है.
इनकम टैक्स के अधिकारियों को पूर्व आईपीएस राम नारायण सिंह के घर के बेसमेंट में करोड़ों रुपये होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद इनकम टैक्स अधिकारियों ने पूर्व आईपीएस के नोएडा और गाजियाबाद के दो ठिकानों पर छापा मारा है. रेड के दौरान अधिकारियों को घर के बेसमेंट से करोड़ों रुपये मिले है.
मिली जानकारी के अनुसार मकान के बेसमेंट में लॉकर बने हुए हैं. इन्हीं में से किसी एक लॉकर में अघोषित नकदी होने की जानकारी आयकर विभाग को मिली थी. इसको लेकर सर्वे कराया जा रहा है. आयकर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 12 घंटे से ज्यादा वक्त तक आयकर विभाग का सर्वे चला है.
वहीं, पूर्व आईपीएस राम नारायण सिंह ने बताया कि आयकर की जांच की जानकारी मिलने के बाद वे रविवार को नोएडा आए हैं. उन्होंने आगे कहा कि, “मैं सेवानिवृत्त आईपीएस हूं. पुलिस सेवा में रह चुका हूं. पिछले 5 वर्षों से हम यह कारोबार कर रहे हैं. हम लॉकर्स किराए पर देते हैं. शहर के बैंकों के मुकाबले अच्छी सेवाएं दे रहे हैं. जिस तरह बैंक किराए पर लॉकर देते हैं, उसी तरह हम भी लॉकर शहर के लोगों के किराए पर देते हैं. यह पूरी तरह कानूनी काम है. इसमें कुछ भी गैरकानूनी नहीं है..