बड़ी खबर: प्रमोशन में आरक्षण को लेकर गृहमंत्री का बड़ा बयान, 5डे वीक की मांग पर बोले- पहले से लागू नियम…
भोपाल- प्रमोशन में आरक्षण (Reservation in Promotion) को लेकर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ( Home Minister Narottam Mishra)का बड़ा बयान सामने आ रहा है। बैठक बे-नतीजा निकलने पर नरोत्तम मिश्रा ने ये बयान दिया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का फैसला फिर आने वाला है। सुप्रीम कोर्ट का निर्णय ही मान्य होगा। हम कर्मचारी संगठनों के प्रस्ताव को मानने को तैयार हैं।
आपको बता दें, MP में भी 5 डे वीक(5 days week) की मांग की जा रही है। छत्तीसगढ़ के बाद अब मध्यप्रदेश में भी 5 डे वीक की मांग ने जोर पकड़ लिया है। दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान को तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने खत लिखकर 5 डे वीक की मांग लागू करने की मांग की है। वहीं तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के इस मांग पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आश्चर्य जताया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में पहले से ही 5 डे वर्किंग लागू है। मुझे नहीं पता की तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ये मांग क्यों कर रहा है।