
रायपुर- छत्तीसगढ़ को केंद्र की ओर से बड़ी खुशखबरी मिली है. दिल्ली में उसना चावल, बारदाना और बकाया राशि के मामले को लेकर चर्चा के बाद अब छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार 2800 करोड़ देने तैयार हो गई है.
खाद्य मंत्री ने अमरजीत भगत ने बताया कि केंद्र सरकार से मिलने वाली साढ़े चार हजार करोड़ की राशि में से करीब 2800 करोड़ राज्य सरकार को जल्द मिल जाएंगे। केंद्र से लंबे समय से करीब साढ़े चार हजार करोड़ की रकम राज्य को मिलनी थी. वही शेष राशि 12 सौ करोड़ है. जिस पर विचार किया जा रहा है.
वही उसना चावल को लेकर राज्य सरकार के आग्रह को केंद्र सरकार ने ठुकरा दिया है. उसना चावल को लेकर केंद्र सरकार ने दिगर राज्यों के उत्पादन का हवाला देते हुए मना कर दिया है. बारदाना को लेकर भी कोई स्पष्ट आश्वासन राज्य सरकार को नहीं मिल पाया है.