Uncategorized
Big News : सेप्टिक टैंक में घुसे चार मजदूरों की दम घुटने से मौत, बचाने गए लोग भी हुए बेहोश, मचा हड़कंप…

सूरत: गुजरात के सूरत शहर के के पलसाना इलाके में मंगलवार शाम को सेप्टिक टैंक में घुसने के बाद दम घुटने से बिहार के चार मजदूरों की मौत हो गई। यह हादसा पलसाणा-कटोदरा रोड स्थित एक फैक्टरी में हुई। एक अधिकारी ने बताया कि सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दो मजदूर बेहोश हो गए और उन्हें बचाने की कोशिश में दो अन्य भी बेहोश हो गए।
पुलिस के मुताबिक चारों को टैंक से बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक बिहार के रहने वाले थे और उनकी पहचान की जा रही है। सफाई के लिए सेप्टिक टैंक में चारों मजदूर उतरे थे। इसी दौरान दौरान दम घुटने से चारों की मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने से पहले ही चारों की मौत हो गई.
Gauri- Gaura Pooja- धूम धाम से निकाली गई विसर्जन यात्रा, लोगों ने हाथ में खाए सोंटे…