
दंतेवाडा- दंतेवाडा से नक्सली हमले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. टेटम पूर्व सरपंच के बेटे को नक्सलियों ने कल देर रात धारदार हथियार से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया.कटेकल्याण एरिया कमेटी के नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है. पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
बता दें कि मृतक उमेश मरकाम गोपनीय सैनिक के रूप में काम करता था। टेटम पुलिस कैम्प लगने के बाद यह पहली बड़ी घटना थी। घटना की पुष्टी दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने की है।