जम्मू। जम्मू के कटरा से बड़ी घटना सामने आई है। यहां वैष्णो देवी भवन के पास आग लग गई। घटना की सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची ओर आग बुझाने में जुट गई। आग लगने का कारण अज्ञात है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। बताया जा रहा है मंदिर परिसर के निकट ही त्रिकुट पर्वत पर एक स्टोर में आग लगी है।
Katra, J&K | A fire broke out in a store near Mata Vaishno Devi Bhawan today. The fire was later doused and no casualty was reported pic.twitter.com/CKtKSbrz6S
— ANI (@ANI) February 3, 2023
जानकारी के मुताबिक, ये आग माता वैष्णो देवी भवन के पास स्थित एक स्टोर में लगी। आग की वजह से थोड़े समय के लिए आसपास भगदड़ की स्थिति बनी रही। ऐसे में लोगों को थोड़े समय के लिए रोक दिया गया। वहीं आग पर काबू पाने के लिए दमकल की टीम मौके पर पहुंची और जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और अभी किसी भी नतीजे पर पहुंचने में थोड़ा समय लगने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि ये आग शॉर्ट-सर्किट की वजह से लगी। हालांकि आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
आग लगने की घटना के बावजूद श्रद्धालुओं पर कोई फर्क नहीं पड़ा। और यात्रा थोड़ी ही देर में फिर से शुरू कर दी गई।